मात्र 3.5 लाख में खरीदें घर, बुकिंग शुरू-Pradhan Mantri Awas Yojana

 Pradhan Mantri Awas Yojana - मात्र 3.5 लाख में खरीदें घर, बुकिंग शुरू, ऐसे करें अप्लाई

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घरों की बुकिंग शुरू हो चुकी है सभी विवरण यहाँ-----

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत सरकार लोगों को काफी सस्ते दामों में घर बनाकर दे रही है. इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. लोग मात्र 3.5 लाख रुपये में इस स्कीम का फायदा उठाकर घर अपने नाम करवा सकते  हैं. दरअसल, सरकार ने इस योजना के तहत देश में करीब 1.12 करोड़ बनाने की बात कही है. इसमें कई राज्यों में घरों का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, कुछ के लिए बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है.


Pradhan mantri Awas yojana

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद (UP Housing Development Council) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यूपी में प्रधानमंत्री आवास योजना (अर्बन) मिशन के तहत बने मकानों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसके तहत आप महज 3.5 लाख रुपये में अपने सपने का घर ले सकते हैं.

कहां कितने घर?

लखनऊ - 816 घर 

गाजियाबाद - 624 घर 

मेरठ - 480 घर 

गोंडा - 396 घर 

मैनपुरी - 96 घर 

फतेहपुर - 96 घर 

हरदोई - 96 घर 

रायबरेली - 96 घर  

मेरठ - 96 घर 

कानपुर देहात - 48 घर

कन्नौज - 48 घर

उन्नाव - 48 घर

बहराइच - 48 घर

मऊ - 48 घर

बलरामपुर - 48 घर

बाराबंकी - 48 घर

सरकार ने 2015 में Pradhan Mantri Awas Yojana को लागू किया था और साल 2022 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा है.

इस योजना के तहत बने घरों को राज्य के गरीब लोगों के बीच आवंटित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद (UP Housing Development Council) ने पहले मकान देने के लिए 5 साल तक किस्त चुकाने का प्रावधान रखा था जिसे बदलकर अब तीन साल कर दिया है. यानी जो भी गरीब व्यक्ति इस योजना के तहत घर बुक करवाएगा उसे मकान की पूरी राशि को तीन साल के अंदर चुकाना होगा.

कैसा होगा फ्लैट?

कार्पेट एरिया - 22.77 वर्ग मीटर

सुपर एरिया - 34.07 वर्ग मीटर 

फ्लैट की कुल लागत - 6 लाख रुपये

फ्लैट में भारत सरकार का अंशदान- 2.5 लाख रुपये

रजिस्ट्रेशन फीस- 5000

30 दिन में जमा की जाने वाली राशि- 45000

बाकि 3 लाख रुपये देने की समय सीमा- 3 साल

बता दें कि यूपी में हाउंसिंग डेवलपमेंट काउंसिल ने 19 शहरों में 3516 घरों की बुकिंग शुरू की है. इच्छुक लोग 15 अक्टूबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के लखनऊ, हाथरस, मुरादाबाद, इटावा, बांदा, गाजियाबाद, मेरठ के जागृति विहार, गोंडा, मैनपुरी, फतेहपुर, हरदोई, रायबरेली, कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव, बहराइच, मऊ, बलरामपुर और बाराबंकी में बने घरों के लिए बुकिंग होगी.

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाकर लॉग इन करें.

LIG, MIG या EWS के कैटेगरी कैटेगरी के मुताबिक वेबसाइट पर दिए गए Citizen Assessment ऑप्शन में मौजूद Benefits under other 3 components पर क्लिक करें.

इसके बाद जो नया पेज खुलेगा वहां पहले कॉलम में आधार नंबर दर्ज करें और दूसरे कॉलम में अपना नाम लिखें.

इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा. इसे भर दें.

इसमें मोबाइल नंबर, ई-मेल, इनकम स्टेटमेंट, बैंक अकाउंट नंबर समेत सभी जानकारी को भरें.

इसके बाद डिक्लेरेशन चेकबॉक्स पर टिक करें.

फॉर्म को सबमिट करें. एप्लीकेशन फॉर्म की 100 रुपये फीस निर्धारित की गई है और रजिस्ट्रेशन के लिए 5000 रुपये बैंक में जमा करने होंगे.

आधिकारिक सरकारी नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें. 

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

 घर बुक कराने के लिए click here

    https://pmaymis.gov.in/












Comments

Popular posts from this blog

Top 12 online Shopping sites

Top 12 Free Online Education Learning Sites

How can my blog search engine optimized and easier to find?