T20 World Cup 2022 Final: फाइनल मैच के लिए नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. मेलबर्न में होने वाले इस मैच पर बारिश का साया है और फैन्स के दिलों की धड़कन बढ़ी हुई हैं. इस बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की ओर से इस फाइनल मैच के लिए नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं, ताकि ज़रूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल किया जाए.

                                                                  T20 World Cup 2022 Final

 फाइनल मैच के लिए नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, होगा ये असर

ये बदलाव मैच के लिए निर्धारित समय के लिए है, क्योंकि रविवार को मेलबर्न में तेज बारिश की संभावना है. ऐसे में अगर मैच पूरा करवाने के लिए ज्यादा समय का इस्तेमाल करना पड़ता है, तब वह किया जा सकता है. 13 नवंबर को होने वाले फाइनल मैच के दिन मेलबर्न में जमकर बरसात का अनुमान है, इतना ही नहीं 14 नवंबर जो कि फाइनल का रिजर्व डे है. उस दिन भी यहां बारिश हो सकती है, ऐसे में तय समय में कुछ अधिक समय जोड़ दिया गया आईसीसी का कहना है कि पूरी कोशिश यही होगी कि रविवार को मैच पूरा करवाया जाए, लेकिन अगर रिजर्व डे पर जाने की नौबत आती है तब अगले दिन यह मैच जल्दी शुरू होगा. साथ ही उसी जगह से मैच शुरू होगा, जहां पिछले दिन रुका था. बता दें कि खतरा इसलिए भी बड़ा है, क्योंकि इस वर्ल्ड कप में करीब चार-पांच मैच बारिश की वजह से धुल चुके हैं.


#T20WC #Cricket #Match #Final #Australia #Melbourne


Comments

Popular posts from this blog

Top 12 online Shopping sites

Top 12 Free Online Education Learning Sites

How can my blog search engine optimized and easier to find?